छोटी-मोटी बीमारियों के लिए 20 घरेलू नुस्खे

छोटी-मोटी बीमारियों के लिए 20 घरेलू नुस्खे


1. अगर आप चाहते हैं कि आप घाव ज्यादा ना पके तो आप गायें के दूध की मलाई को गर्म करके बांधे। 

2. अगर आपके बच्चे को तुतलाने की प्राब्लम है तो आप उसके तुतलाने को कम करने के लिए रात में सोते समय कुछ देर के लिए 2 ग्राम फिटकरी को भूनकर उसके मुँह में रखें। 

3. अगर आपके बच्चे को पेट दर्द की समस्या है तो आप अदरक के रस को तुलसी के 5-6 ग्राम पत्तों को अच्छी घोंटकर अपने बच्चे को तीन बार पिलायें। पेट दर्द ठीक हो जाएगा। 

4. हर रोज तुलसी को पानी देकर उसके पत्तों का प्रयोग करें। आपकी Energy वापस आ जायेगी।

5. अगर आपके आमाशय में दर्द रहता है तो आप हर रोज  तुलसी के पतों से बनी चाय पियें। आराम शुरू हो जाएगा। 
choti-moti-bimari-ke-liye-top-20-gharelu-nuskhe


6. अगर आपके सीने में जलन या खटास महसूस होती है तो आप थोडे असे ठंडे पानी में नीबू को निचोड़कर पीने से तुरंत आरम्भ शुरू हो जायेगा। 

7. अगर किसी व्यक्ति ने शराब ज्यादा पी ली है तो थोडी सी फिटकरी को पानी या दूध में घोलकर शराबी को पिला दे या दो सेब लेकर उनका जूस निकालकर पिला दे।  नशा कुछ समय में ढिला हो जाएगा।

8. अगर कोई अफीम का सेवन करता है तो आप उसको अरहर के पत्तों का पीला दे। उसका नशा बिलकुल कम हो जायेगा।

9. भांग का नशा कम करने के लिए अरहर की दाल को पानी में उबालकर उसके पानी को उस व्यक्ति को पीला दे।

10. केला अगर आपको जल्दी हजम करना है तो आप दो इलायची (छोटी)  का प्रयोग करें।

11. अगर स्वाद के चक्र में आपने ज्यादा आमों का सेवन कर लिया है तो उनको पचाने के लिए थोडे आयोडिन नमक का प्रयोग करें।

12. अगर आपके मुंह में बदबू आती है तो आप पुदीने का प्रयोग कर सकते हैं।

13. अगर किसी को मछली का कांटा गले में फंस जाये तो केला खा लीजिए।

14. अगर हिचकी आ रही है तो नीबू को चूस ले।

15. मोटापा या वजन घटाने के लिए पानी को गर्म करके उसमे शहद और नीबू के रस का प्रयोग करें।

16. जीरे का प्रयोग करे खांसी और दातों का दर्द और कान के दर्द में। आराम तुरंत।

17. जख्मों पर कीडों को हटाने के लिए जख्मों पर हींग  के पाउडर का इस्तेमाल करें।

18.  शीत ज्वर में ककडी का इस्तेमाल करके छाछ का सेवन कर सकते हैं।

19. आंवले के सूखे  चूर्ण में गुड मिलाकर प्रयोग करने से आपका पेशाब खुलकर आएगा।

20. बालो को बीमारियों से दूर रखने के लिए नारियल के तेल का सेवन करे।

पढने के लिए आपका धन्यवाद। अपने मित्रों के साथ ये जानकारी जरूर शेयर करें।

2 comments:

  1. बहुत ही उपयोगी टिप्‍स साझा किए हैं अाापने। इनमें से सभी आजमाने लायक हैं। लोगों को बहुत फाएदा पहुंचाएगें।

    ReplyDelete

Powered by Blogger.