मेथी के उपयोग से रोगों का इलाज करना सीखें
मेथी के उपयोग से रोगों का उपचार
मेथी को भोजन में डाला जाता है उसे स्वादिष्ट बनाने के लिए। लेकिन मैथी के पौधों को कूटकर आप अपनी रोटी में भी डाल सकते है। मैथी के बीज बहुत ही गुणकारी होते हैं।
यहां पर एक मेथी के उपयोग बताये गये हैं आप उन्हें जरूर आजमाये : -
10g मेथी के बीज लेकर आप उन्हें एक गिलास पानी डालकर उबाल लें।
उबालने के बाद जब पानी का तीसरा हिस्सा रह जाये तो उसे ठण्डा कर ले। अब ठण्डा होने के बाद इस पानी को पी लें।
उपरोक्त उपाये दमे के लिए बहुत ही फायदेमंद है और इसके साथ साथ यह हमारे शरीर के बहुत रोगों के लिए भी फायदेमंद है।
कान में पीप होने पर भी आप मेथी का इस्तेमाल कर सकते हो।
5g मेथी के दाने ले ले और एक चम्मच तिलों का तेल लें। अब आप मेथी के दानों (बीजों) को तिलों के तेल में गर्म कर लें। गर्म करने के बाद इसे एक शीशी में डाल कर रख लें।
अब दो बूँद तो ये दवा जो बनायी है और दो बूँद दूध के साथ कान में डाल ले या टपका देवें। आपकी कान की पीप ठीक हो जायेगी।
मेथी का उपयोग बालो को मजबूत करने के लिए भी किया जाता है।
जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।
No comments: