क्या आपके फोन की बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है,यदि हां तो अपनाये ये उपाय
अगर आप इसे पढ़ रहें हैं तो यकीनन आपके फोन की बैटरी कम चलती होगी या फिर आपके फोन में कुछ ऐसी ऐप्स है जो ज्यादा बैटरी खर्च करती हैं। इस बैटरी वाली समस्या से लगभग हर व्यक्ति परेशान है। इसलिए आज आपको हम कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिसके कारण आपके फोन की बैटरी जल्दी खर्च नहीं होगी और वो ज्यादा चलने लगेगी।
हम आपको वो कारण भी बतायेंगे जिससे आपके फोन की बैटरी बहुत तेजी से के साथ खर्च होती है।
इन्हें भी पढें-
इलायची एक महत्वपूर्ण गुणों का खजाना
कमर दर्द भगाने के दमदार घरेलू उपाय
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हेल्प टू मेकिंग में, आज आपको हम बैटरी से सम्बन्धित जानकारी देने वाले हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में ज्यादा ऐप्स डाउनलोड हैं तो आपको उनमें से ज्यादातर को अनइंस्टॉल करना होगा। इसके अंदर आपके कुछ अच्छे ऐप भी हो सकते हैं।
इसके अंदर सबसे पहले जो नम्बर आता है वो है आपकी कोई भी सोशल मीडिया वाली ऐप। जी हाँ जैसे आप फेसबुक के लिए अलग ऐप इंस्टॉल रखते हैं और मैसेंजर अगल से रखते हैं।
इससे ज्यादा बैटरी खर्च होती है। फेसबुक के लिए आप किसी भी ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप इन से छुटकारा पा सकते हो। ये आपकी बैटरी के साथ साथ आपका नेट भी ज्यादा खर्च करते हैं।
अब इसके साथ में अगर आपके स्मार्टफोन में ज्यादा गेम डाउनलोड हैं तो आपको इन्हें अनइंस्टॉल करने की जरूरत है। क्योंकि गेम भी ज्यादा बैटरी को खर्च करते हैं।
इन्हें भी पढें-
चिकनगुनिया को करे जड़ से खत्म सिर्फ इन घरेलू उपायों से
अनार के औषधीय गुण जो रोगी को बना देते हैं निरोगी
अब अगर आप अपने अनयूज ऐप्स को फोर्स स्टोप कर दोगे तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा चलने लग जायेगी। अपने फोन में कभी भी बैटरी सेव करने वाले ऐप ना डाले क्योंकि इनसे आपकी बैटरी सेव नहीं बल्कि ज्यादा खर्च होती है।
आप अपने स्मार्टफोन के लिए एक ग्रीनीफाई नामक ऐप डाल लिजिए ताकी यह ऐप आपके समार्टफोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को खत्म कर आपकी बैटरी को बचा सकें।
एक साथ कई ऐप ओपन ना करें। इससे भी ज्यादा बैटरी खर्च होती है। इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर जरूर शेयर करें।
बहुत ही उम्दा लेख .... शानदार प्रस्तुति .... Thanks for sharing this!! :) :)
ReplyDelete