अगर कार में ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करना चाहिए
अगर कार में ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करना चाहिए
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर कार के ब्रेक फेल हो जाए तो कार को कैसे रोका जा सकता है या कार के ब्रेक फेल होने पर कार को काबू कैसे करें या कार के ब्रेक फेल होने पर क्या करना चाहिए। कार को चलाना किसको अच्छा नहीं लगता। कार चलाने में मजा भी बहुत आता है, लेकिन अगर हम कुछ सावधानियां ना रखें तो हमें कई सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।![]() |
Car Break Fail |
टू व्हीलर से ज्यादा आप कार में ड्राइविंग करना पसंद करते होंगे। कार में बैठना जितना सुरक्षित है लगता है उतना ही छोटी सी गलती होने पर दुर्घटना की समस्या बनी रहती है। इन्हीं दुर्घटना में से हम आपको कार के ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करना चाहिए, इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है. इसी के बारे में आज हम आप से चर्चा करेंगे। आपने न्यूज़ में पढ़ा भी होगा कि साल के अंदर हजारों जाने केवल और केवल विकल के ब्रेक फेल होने के कारण होती है।
अब जो तरीके हम आपको बताने वाले हैं आप उनका प्रयोग करके कार को काबू में कर सकते हो ,दुर्घटना से बच सकते हो। जब कभी भी आप कार में ड्राइविंग कर रहे हो तो आपको सबसे पहले कुछ बेसिक चीजों को चेक जरूर करना चाहिए जिनमें ब्रेक भी शामिल होता है।
आपको पहले ब्रेक को जरूर चेक करना चाहिए अगर आपको ब्रेक में कुछ भी आवाज या फिर और कोई समस्या दिख रही है तो तुरंत आपको किसी मकैनिक को दिखाना चाहिए अगर इसके बावजूद भी कोई समस्या होती है तो आप नीचे दिए गए तरीके अपना सकते हैं।
कार के ब्रेक फेल होने पर अपनाएं ये उपाय :-
1. अगर कार मध्यम स्पीड से चल रही है तो आप कल्च दबाकर गियर को पहले या दूसरे में ले आएं और अपना पैर एक्सेलरेटर से हटा लें ऐसा करने से गाड़ी अपने आप धीमी हो जाएगी।2 कार के ब्रेक फेल होने पर कभी भी चलती कार को बंद ना करें ऐसा करना गलत साबित हो सकता है क्योंकि तुरंत बंद करने से कार का हैंडल लॉक हो सकता है और थोड़ी सी गलती दुर्घटना ला सकती है।
![]() |
Car fast speed |
3. कार की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए आप सड़क के किनारों का इस्तेमाल कर सकते हैं अपनी कार को सड़क के किनारे वाली साइड में चलाएं जिससे कि कार ज्यादा घर्षण के कारण धीमी हो जाएगी।
4. कार धीमी होने पर आप कार को बंद कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि हैंडल लॉक ना हो, तेज स्पीड में कार को कभी बंद ना करें।
5. सड़क पर आ जा रहे व्हीकल को आवाज जरूर लगाएं ताकि वह आपकी कुछ मदद कर सकें साथ में इमरजेंसी लाइट और होर्न का प्रयोग जरूर करें।
दोस्तो आपके पास भी ऐसा ही कोई आईडिया है जिससे कि ब्रेक फेल होने पर कार को और तरीके से रोका जा सकता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए। धन्यवाद
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteउपयोगी जानकारीयुक्त अच्छी पोस्ट
ReplyDeleteकार में ब्रेक फेल होने से संबंधित जानकारी बहुत ही अच्छी है। इस प्रकार की उपयोगी जानकारी की लोगों को बहुत आवश्यंक्ता है। लोगों के बहुत काम आएगी आपकी पोस्ट।
ReplyDeleteReally Nice Post? Keep up the work..
ReplyDeletesir aapka ye article se sabko madad milegi . aapne bahut accha post likha h . thanks
ReplyDelete