फोन के Apps Locker को खोले इस Simple ट्रिक के साथ

आज हम आपको किसी भी फोन के ऐप लोकर को कुछ देर के लिए डिसेबल करने की ट्रिक बता रहें है ताकि आप उसके फोन के किसी function का उपयोग कर सको। सभी लोग App lock का इस्तेमाल करते हैं। इससे आप सामने वाले की गैलरी, वाट्सऐप जैसी चीजों को आराम से देख सकते हैं।
दोस्तों हो सकता है आपके पास कोई और app lock हो लेकिन ये ट्रिक लगभग सभी पर काम करती है। अब आपको बताते हैं की आपको क्या करना है।
इसके लिए आपको अपनी Smart phone की सेटिंग में जाना होगा और वहां पर आपको Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने फोन में इंस्टॉल हुई सभी Apps दिख जायेंगी। इस ऐप्स में से आपको अपनी ऐप लॉक को ढुढना होगा। जब मिल जाये तो उस को खोलना होगा करना होगा।
![]() |
Image Source |
जब आप उसको ओपन करेंगे तो आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। लेकिन सबसे ऊपर की तरफ दो ऑप्शन मिलेंगे। जिनमें से एक पर आपको uninstall लिखा मिलेगा और वहीं दूसरी तरफ आपको Force Stop लिखा मिलेगा। इसमें से आपको उस ऐप लॉक को कुछ देर के लिए बंद करना है तो उसको Force Stop कर देना है।
![]() |
Image Source |
इसके बाद सीधे ही अपने फोन के होम पर आ जाये और जिस भी Application को आप ओपन करना मतलब खोलकर देखना चाहते हैं तो उसको आप खोल सकते हैं। एक बात याद रखें की जब आपका काम हो जाये तो एक बार ऐप लॉक को ओपन जरूर कर लें ताकि सामने वाले को ये पता ना चले की आपने उसका ऐप लॉक फोर्स स्टोप करके इस्तेमाल किया है।
अगर ये जानकारी आपको समझ आयी हो तो इसे अपनी फेसबुक में जरूर शेयर करें। धन्यवाद
No comments: