किसी भी Image को Text में बदले बहुत ही आसान तरीके के साथ

कई बार होता है की आपको कोई Image पर लिखा हुआ Text पसंद आ जाये और आपको उसको Text के रूप में लिखना चाहते हो और वो text थोडा लम्बा हो तो उसका लिखने में काफी Time लग सकता है। लेकिन आप उस Photo के Text को थोडे Smart तरीके से उतारने की कोशिश करो तो आप उसको बहुत कम समय में लिख सकते हो।
आज हम आपको इसको स्मार्ट तरीके से करने के बारे में बताने वाले हैं ताकि आपका समय बच जाये। इसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत होगी। क्योंकि किसी भी स्मार्टफोन में काम करने के लिए आपको किसी ना किसी ऐप की जरूरत तो जरूर होगी। उस ऐप का नाम है OCR Instantly free. आज इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए।
इस ऐप का डाउनलोड लिंक मैं आपको इस पोस्ट के लास्ट में भी दे दूँगा। आप वहां के जाकर भी इसको डाउनलोड कर लेना।
जब आप इसको डाउनलोड कर लोगे तो आपको इसके अंदर इंगलिश भाषा पहले से ही मिलेगी। यानी की आप फोटो पर लिखे हुए इंग्लिश टेक्स्ट को बिना इंटरनेट की मदद से टेक्स्ट में बदल सकते हो और अगर आपको अन्य किसी भाषा में उसको चेंज करना है तो आपको उस ऐप में दी गई और भाषाओं को डाउनलोड करना होगा। फिर आप किसी भी भाषा के टेक्स्ट को बदल सकते हो।
आपको सिर्फ इसको ओपन करना है और इसका बाद Select Image पर क्लिक करना है। इसके बाद उस Image को चुने जिसे आप टेक्स्ट में बदलना चाहते हो। इसके बाद आप अपनी भाषा को चुने और फिर नीचे लिखे हुए OCR पर क्लिक कर दें। कुछ देर में ही आपका Photo Text में बदल जायेगा।
Is it possible to convert image and pdf files into text.
ReplyDelete